Skip to main content

माननीय झारखंड उच्च न्यायालय का निर्देश राज्य सरकार को करारा तमाचा….बाबूलाल मरांडी

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज माननीय झारखंड उच्च न्यायालय ने ईडी के विरुद्ध रांची पुलिस द्वारा की जा रही कारवाई पर रोक लगाते हुए, ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बलों को सौंपने का आदेश दिया है।

श्री मरांडी ने कहा कि माननीय न्यायालय का आदेश जांच एजेंसियों की कारवाई को प्रभावित करने वाले हेमंत सरकार के मुँह पर करारा तमाचा है।

कहा कि हेमंत सरकार पुलिस के सहारे जांच एजेंसियों को डराने-धमकाने की चाहे जितनी कोशिश कर ले भ्रष्टाचार के खिलाफ कारवाई रुकने वाली नहीं है।

कहा कि ईडी के विरुद्ध झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगवाने वाले का स्क्रिप्ट तैयार कराने वाले मुख्यमंत्री के करीबी पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं अन्य घोटालेबाज़ों के साथ ही इस घोटाले और षडयंत्र में शामिल पूरा कुनबा कानून के शिकंजे से बच नहीं पाएगा, सबका जेल जाना तय है। समय का इंतजार करिए।


SUBSCRIBE FOR UPDATES