Skip to main content

राज्य में अपराधी बेलगाम, पुलिस मस्त: आदित्य साहू

जगन्नाथपुर मौसीबाड़ी खटाल के पास से लापता हुए मासूम बच्चों अंशिका कुमारी और अंश कुमार के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री आदित्य साहू ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों के माता-पिता से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर श्री आदित्य साहू ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की राज्य में अपराधी बेलगाम हो चुके है, और पुलिस मस्त है।

उन्होंने कहा की अपराधी की संवेदनहीनता पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि इस गंभीर घटना पर मुख्यमंत्री और मंत्री पूरी तरह मौन हैं। इतने दिन बीत जाने के बावजूद सरकार का कोई भी प्रतिनिधि पीड़ित परिवार की सुध लेने तक नहीं पहुँचा, जो यह दर्शाता है कि यह सरकार गरीब और असहाय लोगों की चिंता नहीं करती है।

उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की घटना किसी विशेष समुदाय के साथ घटती, तो पूरी सरकार उनके दरवाजे पर खड़ी नजर आती। मुआवज़े की घोषणाओं की झड़ी लग जाती और संवेदनाएं दिखाने की होड़ मच जाती। लेकिन यहां पीड़ित एक साधारण परिवार है, इसलिए सरकार की संवेदना और संवैधानिक जिम्मेदारी दोनों नदारद हैं।

श्री साहू ने आगे कहा कि यह घटना रांची जैसे राज्य की राजधानी के बीचो-बीच, एक पॉश इलाके में घटी है, जहाँ से विधानसभा, प्रोजेक्ट भवन और झारखंड हाईकोर्ट महज़ कुछ ही दूरी पर स्थित हैं। इसके बावजूद इस तरह की घटना का घटित होना राज्य की विधि-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

उन्होंने कहा कि जब राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में मासूम बच्चे सुरक्षित नहीं हैं, तो पूरे राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। भाजपा इस लापरवाही, असंवेदनशीलता और प्रशासनिक विफलता के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।

इस मौके पर अमर कुमार बाउरी, सरोज सिंह, हेमंत दास, अशोक बड़ाईक, रामकुमार पाहन, वरुण साहू, धीरज महतो, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, सूरज चौरसिया, उमेश यादव, उमेश तिवारी, पूनम जायसवाल, नीलम चौधरी, नीरज सिंह सहित कई उपस्थित थे।।


SUBSCRIBE FOR UPDATES