संकल्प यात्रा Posted on August 26, 2023 - 4:45 am by Supriya Kashyap Sankalp yatra प्रदेश अध्यक्ष श्री Babulal Marandi जी ने संकल्प यात्रा के दौरान साहेबगंज के शिवगादी स्थित बाबा गजेश्वरनाथ धाम में दर्शन-पूजन कर झारखण्ड प्रदेश और जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की। संकल्प यात्रा के तहत बोरिया विधानसभा में प्रदेश अध्यक्ष श्री Babulal Marandi जी की जनसभा में उमड़े इस जनसैलाब से यह साफ प्रतीत होता है कि 2024 में लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों में महाठगबन्धन झारखंड से साफ होने वाला है. आज प्रदेश अध्यक्ष श्री Babulal Marandi जी ने भोगनाडीह में वीर शहीद सिदो-कान्हू, चाँद-भैरव और फूलो-झानो को नमन कर संथाल हूल की पावन भूमि से #SankalpYatra का शंखनाद किया. इस दौरान वीर सिदो-कान्हू के वंशजों ने मा. बाबूलाल जी को संकल्प यात्रा के लिए आशीर्वाद व शुभकामनाएं देकर रवाना किया.