झारखंड भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उराँव ने कहा कि गुमला जिला के घाघरा प्रखंड अंतर्गत विगत एक माह में लगातार थोड़े थोड़े अंतराल में तीन हत्याकांड का होना जिला में पुलिस-प्रशासन का अपराधियों पर भय का खत्म होने का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
पहले दो भाई बहन का दोहरा हत्याकांड फिर अभी दो युवकों की हत्या से सारा इलाका दहल गया है।गुमला जिला पुलिस प्रशासन के कारिंदों के नकारेपन के कारण अपराधी और असामाजिक तत्व बेखौफ हो चुके है।इसके पहले एक वृद्ध की हत्या भी इसी घाघरा प्रखंड में हो चुकी है।जिला पुलिस के कप्तान के लिए ही नही हेमन्त सरकार के लिए भी अपनी अक्षमता को स्वीकार करते हुए आत्म समीक्षा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा की हेमन्त सरकार के विगत दस माह के शासन में पूरे राज्य में हत्या,लूट,बलात्कार की जितनी घटनाएं हुई है ऐसा कभी नही हुआ था।राज्य सरकार राज्य की शांति व्यवस्था, विधि व्यवस्था की ठीक ठाक रखने की जगह अन्य कार्यों में लिप्त हो गई है जिसका परिणाम सामने आ रहा है।आगे श्री उराँव ने कहा कि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला प्रशासन से मांग करती है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाये और जिला में अमन चैन बहाल करे अन्यथा मोर्चा प्रशासन के खिलाफ जनहित में कड़ा कदम उठायेगी।