भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवम सांसद समीर उरांव आज फिर एक बार विधानसभा सचिवालय को कटघरे में खड़ा किया।
विधानसभा द्वारा विगत दिनों अटल जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धान्जलि अर्पित की जाने वाली छपी खबर पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए श्री उरांव ने कहा कि अपनी गलती को छुपाने केलिये सभा सचिवालय मिथ्या खबर छपवा रही है।
कहा कि सच छुपाने से नही छुपता। यह सच है कि भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा विधानसभा परिसर में श्रद्धेय अटल जी को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम था।जिसकी अनुमति नही दी गई।मीडिया में इस खबर के प्रचारित होने पर जैसे तैसे सभा सचिवालय द्वारा औपचारिकता पूरी की गई। यह सारी बात उस दिन कांग्रेस झामुमो के प्रवक्ताओं के बयान से भी स्पष्ट है।किसी ने कोरोना का हवाला दिया तो किसी ने राजनीतिक भडास निकली।परंतु सच तो यही है कि विधानसभा द्वारा भाजपा की पहल के पूर्व कोई श्रधांजलि कार्यक्रम नही किया गया था। सचिव को तो पुण्यतिथि की जानकारी भी नही थी।