प्रदेश भाजपा महामंत्री आदित्य साहू ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों की समस्या के प्रति गंभीर नही है। आज राज्य का किसान यूरिया खाद केलिये तरस रहा है जबकि देश मे यूरिया खाद की कोई कमी नही है। केंद्र सरकार द्वारा यूरिया खाद को नीम कोटेड किये जाने के बाद इसे खेती के अतिरिक्त कही और उपयोग भी नही किया जा सकता।
श्री साहू ने कहा कि विगत 5 वर्षों में किसानों को कभी भी यूरिया खाद की दिक्कत का सामना नही करना पड़ा। परन्तु आज खाद की भारी किल्लत है जिसके कारण काला बाजारी भी हो रही ।महंगे दामों पर किसान खाद खरीदने को मजबूर हो गए हैं।
श्री साहू ने कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के प्रयासों का ही परिणाम था कि राज्य का कृषि विकास दर -4%से बढ़कर 14प्रतिशत तक पहुंच गया।मोदी सरकार की किसान सम्मान योजना एवम रघुवर सरकार की मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना ने किसानों को बड़ा आर्थिक सहारा दिया।
श्री साहू ने राज्य सरकार से किसानों केलिये समुचित मात्रा में यूरिया खाद शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की।