झारखंड निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की दूसरी पुण्यतिथि आज प्रदेश कार्यालय में मनाई गई।
श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी अजर अमर हैं और सदैव अटल है।
उन्होंने कहा कि वे अजातशत्रु शत्रु रहे। उन्होंने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से देश में प्रगति के मार्ग को प्रशस्त किया वही विश्व समुदाय को भी नई दिशा दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हो या सर्व शिक्षा अभियान ,परमाणु परीक्षण हो या कारगिल विजय सभी ने मजबूत और स्वाभिमानी भारत की मजबूत नीव रखी।
श्री सिंह ने कहा कि कवि हृदय स्व अटल जी हिंदी के प्रबल समर्थक रहे।संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देकर उन्होंने देश के स्वाभिमान और सम्मान को बढ़ाया।
श्रद्धेय अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रदेश महामंत्री एवम सांसद समीर उरांव, आदित्य साहू,कार्यलय मंत्री हेमंत दास मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक रवि भट्ट आदि शामिल हैँ।