अच्छा होता स्वयं योजनाओं का शिलान्यास करते तब उद्घाटन करते: दीपक प्रकाश
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी राज्य की कोई योजना का शिलान्यास करते तब उद्घाटन करते तो अच्छा होता ये तो रघुवर दास के नेतृत्व में चलने वाली सरकार की योजनाओं का उद्घाटन कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। आज तक एक भी नई योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने नही किया है।
तत्कालीन रघुवर सरकार ने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को सुधारने केलिये ऐतिहासिक पहल की थी।राज्य के 30 लाख परिवारों में बिजली पहुचाई गई। आज उद्घाटन होने वाले सब ग्रिड पर तेजी से काम चल रहा था ।
उन्होंने कहा कि इस सरकार की मंशा योजनाओं को बंद करने की है। नई योजनाओं में ये पैसे का रोना शुरू कर देते है।